Posts

Showing posts from 2017

Aishwarya Rai Bachchan becomes first woman to hoist Indian flag at IFFM 2017

Image
            Aishwarya Rai Bachchan becomes first woman to hoist Indian flag at                         IFFM 2017 Aishwarya Rai Bacchan has become first female actor to hoist the National Flag of India at IFFM (Indian Film Festival of Melbourne).  IFFM is the Australia's annual celebration of Indian Films . Look at these pictures of Aishwarya from IFFM.  Source : Twitter

New Trend - 3D Wall Stickers

Image
                              New Trend - 3D Wall Stickers A beautiful way to decorate the walls of your room is by the way of using 3D Wall Stickers. It will not only make your room look Trendy but also it will leave a glorifying effect in the minds of the visitors. The product is easily available on  Amazon.in  . It's dimensions are 14.5 cm* 14.5 cm * 3 cm. It has received 4.5/5 rating on Amazon.in as it is an Easy to clean and Easy to install on your own item. Everyone must give it a try.

Samsung Galaxy C7 Pro

Image
Samsung Galaxy C7 Pro The all new Samsung Galaxy C7 Pro was launched few months back in January. It is one of the most impressive and promising smartphones of 2017. This smartphone by Samsung has a touchscreen display of 5.7 inch with a resolution of 1080 pixels by 1920 pixels. With its 16 MP front and rear Cameras and dual LED Flash , the new Galaxy C7 Pro lets a moment to be captured brilliantly in any light. Samsung Galaxy C7 Pro runs on Android 6.0 and  is powered by 2.2 GHz Octa-core processor with 4GB RAM. Moreover, it has an internal storage of 64 GB which is expandable upto 256GB. The price starts in India from Rs. 27,990/-

Apples's Special Edition RED iPhone7, iPhone 7 Plus to be available in India Soon

Image
Apples's Special Edition RED iPhone7, iPhone 7 Plus to be available in India Soon According to Latest available sources, Apple's Special edition of Red iPhone7 and iPhone 7 Plus is expected to hit the Indian markets by this Friday. The New RED iPhone will be availabe in 128 GB & 256 GB. Starting Prices: iPhone 7 128 GB : Rs. 70,000/- iPhone 7 256 GB : Rs.80,000/- iPhone 7 Plus 128 GB : Rs. 82,000 iPhone 7 Plus 256 GB : Rs. 92,000/- These phones will be available only at the premium Apple resellers. Pre-booking for this phone is already available at Croma. This product went on sale in the markets of  US, Australia, China, Canada, the UK and the mainland Europe on 24 March ,2017 .  iPhone is already available in various colors such as space grey, gold, black, etc. This new edition is expected to capture the market soon. Don't Forget to Like, Share & Subscribe to our Blog.

Reliance JIO Summer Surprise Offer to END anytime

Image
Reliance JIO Summer Surprise Offer to END anytime Yes Guys, You read it right. TRAI has ordered JIO to withdraw the Summer Surprise Offer which was a three month complentary offer of unlimited data usage and free calls at the recharge of Rs. 303/- The offer is expected to end soon. But there is nothing to worry about for those who have already subscribed to it by paying Rs. 303/- as they will continue to enjoy the offer for the said period. So guys, Hurry up. If you have still not subscribed to the offer do it right now. Don't forget to Like , Share & Subscribe.

पनीर का पराठा रेसिपी - Paneer ka Paratha - Recipe

Image
नमस्कार दोस्तों । आज मैं आपके साथ शेयर करना चाहती हूँ पनीर का पराठा बनाने की रेसिपी। पनीर का पराठा बनाने के लिए आपको चाहिए: आता - 1 कप पनीर - कसा हुआ नमक - स्वादानुसार लाल मिर्च पाउडर - 1/2 चम्मच गरम मसाला - 1/4 चम्मच अमचूर पाउडर - 1/4 चम्मच बेकिंग पाउडर - 1/4 चम्मच तेल - 2 बड़े चम्मच हरी मिर्च - 1 (बारीक कटी हुई) धनिया - बारीक कटा हुआ अदरक - 1/2 चम्मच (कसी हुई) पनीर का पराठा बनाने की विधि : सबसे पहले आटे में नमक , बेकिंग पाउडर और तेल डालकर अच्छे से मिला लें । सबसे पहले आटे में नमक , बेकिंग पाउडर और तेल डालकर अच्छे से मिला लें । इसके बाद पानी की मदद से हमें आता गूँद लेना है । जब आटा गूंद जाए तब हमें उसे 10-15 मिनट के लिए ढक कर रख देना है। अब एक पैन में तेल गरम करण। जब तेल गरम हो जाए तब उसमें अदरक , पनीर , लाल मिर्च पाउडर, नमक , गरम मसाला और अमचूर डालकर फ्राई कर लें । अंत में उसमें हरी मिर्च और धनिया मिलाकर गैस बंद कर दें । अब पराठे के लिए आटा लें और उसे गोल कर लें । चकले और बेलन पे हल्का सा तेल लगा लें । ऐसा करने से पराँठा च

पनीर पकोड़ा – Paneer Pakoda Recipe

Image
नमस्कार दोस्तों । बारिश के मौसम में पनीर के पकोड़े का अलग ही मज़ा है । इसे बनाना बहुत ही आसान है । पनीर के पकोड़े बनाने के लिए आपको चाहिए: बेसन - 2 कप पनीर - 200 ग्राम (1 इंच के पीस) पानी - 1 कप लाल मिर्च पाउडर - 1/2 छोटा चम्मच नमक - स्वादानुसार बेकिंग सोडा - 1/4 छोटा चम्मच विधि : सबसे पहले बेसन में बेकिंग सोडा मिलाएं । बेकिंग सोडा हमारे पकोड़ों को क्रिस्पी बनाने में मदद करेगा ।उसके बाद बेसन में नमक और मिर्च डालकर मिलाएं । फिर उसमें पानी डालकर एक पेस्ट बना लें ( अधिक जानकारी के लिए हमारा वीडियो देखें) । पनीर के पकोड़े अनेक प्रकार से बनाये जाते हैं। आप चाहे तोह अब सीधा इसे बेसन में डुबा के फ्राई कर सकते हैं या फिर आप इसमें फिलिंग भी भर सकते हैं।  स्टफ्ड पनीर के पकोड़े या पनीर के पकोड़े की फिलिंग के लिए आप किसी भी चीज़ का इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे चाट मसाला, हरी चटनी, चिल्ली सॉस,आदि । पनीर में फिलिंग भरने के लिए हमें पनीर को बीच में से ज़रा सा काट लेना है और उसमें फिलिंग भरनी होगी (अधिक जानकारी के लिए हमारा वीडियो भी देखें) । फिर एक पैन में तेल गरम करें ।टेल के गरम ह

कांदा पोहा रेसिपी - Kanda Poha Recipe In Hindi

Image
नमस्कार दोस्तों । आज मैं आपके साथ शेयर करना चाहती हूँ पोहा बनाने की आसान रेसिपी । पोहा बनाने के लिए आपको चाहिए : पोहा - 3 कप राई -  1/2 छोटी चम्मच मूंगफली - 15-20 तेल - 5 बड़े चम्मच हल्दी - 1/3 छोटा चम्मच नमक - स्वादानुसार चीनी - 1/2 छोटी चम्मच नीम्बू - 1 प्याज़ - 2 धनिया - कटा हुआ नमकीन - गार्निशिंग के लिए धनिया - कटा हुआ हरी मिर्च - कटी हुई विधि : पोहे बनाते वक़्त इस बात का हमेशा ध्यान रखें की पोहों को उस तरह नहीं धोया जाता जैसे दाल को धोते हैं। ना ही उसे भिगोकर रखा जाता है। बस यही छोटी सी गलती हम करते हैं जिससे हमारे बनाये पोहे में गाठें पड़ जाती हैं और वे खिले-खिले नहीं बन पाते। एक स्ट्रेनर या बड़ी छलनी में पोहा डाले और उसे रनिंग वाटर से धोएं। अब उस पानी को झरने दें। करीब 10 मिनट के लिए उसे इसे ही छोड़ दें। फिर आप पोहे को छोंक लें। आपके पोहे खिले-खिले बनेंगे। अब एक पैन में तेल गरम करें। अब तेल में राई और हरी मिर्च डालकर फ्राई कर लें। टेस्ट बढ़ाने के लिए आप इसमें कड़ी पत्ता भी डाल सकते हैं। अब इसमें मूंगफली और प्याज डालकर फ्राई क

क्रिस्पी आलू पूरी रेसिपी

Image
नमस्कार। आज मैं आपके साथ शेयर करना चाहती हूँ की क्रिस्पी आलू पूरी कैसे बनाई जाती है। यह रेसिपी 4 लोगों को सर्व करने के लिए पर्याप्त होगी। क्रिस्पी आलू पूरी बनाने के लिए आपको चाहिए -  आटा -3 कप सूजी- 1 कप  बेसन - 1/2 कप आलू - 4 (उबले हुए) धनिया हरी मिर्च - 1 नमक - स्वादानुसार लाल मिर्च पाउडर - 1/4 चम्मच हल्दी - 1/4 चम्मच गरम मसाला पाउडर - स्वादानुसार  तेल - 2 बड़े चम्मच विधि: उबले हुए आलू में नमक , लाल मिर्च पाउडर , धनिया , आटा, सूजी, बेसन , हरी मिर्च , हल्दी , तेल और गरम मसाला मिलाकर अच्छी तरह पूरी का आटा गूंद लें। अब इसे 10 मिनट के लिए ढक कर रख दें। अब एक पैन में तेल गरम करें और पूरी को तल लें। आपकी क्रिस्पी आलू पूरी तैयार है। धन्यवाद्! Don't forget to Like , Share & Subscribe.

Cream Cheese Sandwiches Recipe - In Hindi

Image
नमस्कार दोस्तों। आज मैं आपके साथ शेयर करना चाहती हूँ क्रीम चीज़ सैंडविच बनाने की रेसिपी। क्रीम चीज़ सैंडविच बनाने के लिए आपको चाहिए - क्रीम चीज़ - 3 बड़े चम्मच गाजर (कसी हुई) - 1/4 कप खीरा ( कसा हुआ )- 1/4 कप अदरक का पेस्ट - 1 छोटा चम्मच हरी मिर्च (कटी हुई ) - 1 छोटा चम्मच धनिया - 2 बड़े चम्मच नमक - स्वादानुसार काली मिर्च - 1/8 छोटा चम्मच ब्रेड स्लाइसेस विधि: सबसे पहले गाजर और खीरे का पानी निकाल दें (वीडियो में तरीका दिखाया गया है)। फिर ऊपर लिखी सारी सामग्री को क्रीम चीज़ में मिला लें।ब्रेड के कोने काट दें। अब इस स्प्रेड को ब्रेड पर लगा दें। आपके क्रीम चीज़ सैंडविच तैयार हैं। Don't forget to Like , Share & Subscribe. हमारा यह वीडियो भी देखें - Hope you like it.   :)  :)

Instant Khaman Dhokla Recipe - In Hindi

Image
नमस्कार दोस्तों। आज मैं आपके साथ शेयर करना चाहती हूँ खमन ढोकला बनाने की रेसिपी। खमन ढोकला बनाने के लिए आपको चाहिए- बेसन - 2 कप सूजी - 1 कप अदरक का पेस्ट - 1 छोटा चम्मच तेल - 1 बड़ा चम्मच हल्दी - 1छोटा चम्मच चीनी - 1 छोटा चम्मच इनो - 1 छोटा चम्मच नमक - स्वादानुसार नीम्बू का रस - 2 छोटे चम्मच तड़के के लिए आपको चाहिए -  राई - 1 छोटा चम्मच चीनी - 1 छोटा चम्मच हरी मिर्च (कटी हुई) - 2 नमक - स्वादानुसार धनिया  तेल - 2 बड़े चम्मच विधि: एक बाउल में बेसन को छान लें। अब इस बेसन में चीनी , सूजी और पानी मिलाकर पेस्ट बना लें।अब इसमें नीम्बू का रस मिलाएं और मिक्स कर लें। अब पेस्ट को 15 मिनट के लिए ढक दें। अब एक स्टीमर में पानी गरम करें। एक डिश में तेल लगाकर उसे ग्रीस करें। 15 मिनट के बाद पेस्ट में नमक , हल्दी , अदरक का पेस्ट , तेल डालकर मिक्स कर लें। अब उसमें एनो डालके मिक्स करें और डिश में डाल लें। अब डिश को स्टीमर में रख कर 20 मिनट के लिए ढक दें। तड़के के लिए एक पैन में तेल गरम करें और उसमें राई, हरी मिर्च, कड़ी पत्ता , धनिया

पोहे को खिले-खिले ऐसे बनाएं

Image
नमस्कार दोस्तों। आज मैं आपके साथ शेयर करना चाहती हूँ पोहा से जुड़ी एक टिप। अगर आपके बनाये  पोहे में गांठे पड़ जाती हैं या वे खिले-खिले नहीं बनते तोह यह टिप आपके लिए ज़रूर लाभकारी साबित होगी। इस बात का हमेशा ध्यान रखें की पोहों को उस तरह नहीं धोया जाता जैसे दाल को धोते हैं। ना ही उसे भिगोकर रखा जाता है। बस यही छोटी सी गलती हम करते हैं जिससे हमारे बनाये पोहे में गाठें पड़ जाती हैं और वे खिले-खिले नहीं बन पाते। एक स्ट्रेनर या बड़ी छलनी में पोहा डाले और उसे रनिंग वाटर से धोएं। उसे मसले नहीं। अब उस पानी को झरने दें। करीब 10 मिनट के लिए उसे इसे ही छोड़ दें। फिर आप पोहे को छोंक लें। आपके पोहे खिले-खिले बनेंगे। धन्यवाद। Don't forget to Like , Share & Subscribe.

Nach Baliye Season 8 Contestants

Image
Star Plus most popular celebrity Dance show  NACH BALIYE SEASON 8 is coming soon. Have a look at the JODIs which are rumored to be a part of it. We all are looking forward for the show. Don't forget to Like , Share & Subscribe.

क्रिस्पी पोहा कटलेट रेसिपी ( Crispy Poha Cutlet Recipe)

नमस्कार दोस्तों। आज मैं आपके साथ शेयर करना चाहती हूँ क्रिस्पी पोहा कटलेट (Crispy Poha Cutlet) बनाने की रेसिपी। क्रिस्पी पोहा कटलेट बनाने के लिए सबसे पहले आपको आलू उबालने होंगे। जब आलू उबल कर तैयार हो जाएँ तब उनके ठन्डे होने का इंतज़ार करें। उसके बाद उसका छिलका निकालें और उसे अच्छी तरह मैश कर लें। फिर आलू में पोहा , स्वादानुसार नमक , लाल मिर्च , धनिया , हरी मिर्च और अदरक डाल कर अच्छी तरह मैश करें। उसे तब तक मैश करें जब तक पोहा और आलू पूरी तरह से एक ना हो जाएँ। अब आप किसी भी आकार का कटलेट तैयार करें। एक पैन में तेल गरम करें और गरम हो जाने पर उसमे कटलेट को तलें। अच्छे से फ्राई हो जाने पर उसे तेल से निकाल लें। गरमागरम सॉस या चटनी के साथ सर्व करें। धन्यवाद्। और रेसिपीज़ के लिए कमेंट ज़रूर करें। Don't forget to Like , Share & Subscribe.

Natural Shine Retention and Silkiness of Hair

Hey Guyz! Today I want to share an amazing tip to retain the Natural Shine of your Hair. After you wash your hair , just squeeze all the dripping water from your hair. Use a Micro-Fiber Towel to dry your hair. A Micro-Fiber Towel is very  soft which will help your hair to retain its Natural Shine. You can also use a normal Cotton Cloth to dry your hair but DO NOT rub the Towel against your hair. Just soak all the water into the Towel gently. This will help to prevent your Hair being Frizzy and Rough afterwards. Thanks for Reading. Hope you Like it. Don't forget to Like , Share & Subscribe.

Home Remedy for Healing Cracked Heels

Hey Guyz! Today  I want to share a Home Remedy regarding How to Heal Cracked Heels within 3 Days. It becomes very embarrassing sometimes to hide cracked heels. But it won't be a big problem for you guyz anymore if you'll follow these easy steps. Just clean your feet properly with a pedicure cleaner . Take 2 caps of Dettol into a bowl and use it to massage your cracks for around 5 Minutes. Thereafter apply Boro Plus and leave it overnight. Boro Plus application should be atleast Twice a day for fast results. You'll come across amazing results in 3 Days. Thanks for Reading. Hope u Guys like it. Don't forget to Like , Share & Subscribe.

Stop Hairfall during and after oil application

Hey Guyz! Today I want to share a tip regarding how to reduce Hair fall while applying oil. I know guyz ....it's very frustrating to see your hair falling like this while you are up to do something good for your hair. Hairfall during the application of oil is upto an extent a result of tangles present in your hair. To reduce it to an extent, all you need to do is just detangling your hair before applying oil. Hairfall will definitely be reduced during oil application and hair wash. Also by using a proper technique of applying oil , you can increase the blood circulation in your head which will not only reduce hairfall but also make your hair longer and stronger. Vitamin -E which is good for both skin and hair can also be used for this purpose. Vitamin-E Capsules are easily available in the market. All you need to do is just puncture two of them into your oil which you are going to apply in your hair. It will make your hair Shine and look beautiful. Don't forget to

मैकरोनी रेसिपी ( Macaroni Recipe)

Image
नमस्कार दोस्तों! आज मैं आपके साथ शेयर करना चाहती हूँ मैक्रोनि (Macroni) बनाने की रेसिपी । इस रेसिपी का इस्तेमाल करके आप अपने और अपने बच्चों के लिए स्वादिष्ट नाश्ता तैयार कर सकते हैं। रेसिपी: मैकरोनी को उबलने के लिए एक पैन में पानी और थोडा नमक डालके उसमे मैकरोनी डाल दें। इस पानी में एक चम्मच तेल भी डाल दे । इसे थोड़ी थोड़ी देर में हिलाते रहे जिससे आपकी मैकरोनी चिप्केगी नहीं। मैकरोनी को छोंकने के लिए सबसे पहले टमाटर  और प्याज़ काट के तैयार कर लें। अदरक और लहसुन का भी पेस्ट तैयार कर लें। एक पैन में तेल डालें। उसमें अदरक और लहसुन का पेस्ट डाल दें। उसके बाद उबली हुई मैकरोनी को उसमें डाल दें। इसमें स्वादानुसार नमक डालें। एक चम्मच लाल मिर्च पाउडर और एक चम्मच चाट मसाला भी डालें। आप चाहें तो काली मिर्च भी पीस के डाल सकते हैं। अंत में दो चम्मच सॉस मिला दें। ऊपर से धनिया और हरी मिर्च डाल दें। आपकी मैकरोनी तैयार है। धन्यवाद। Don't forget to Like , Share & Subscribe.